दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग, 11 कर्मचारी घायल, हादसे में एक ब्लॉक पूरी तरह जलकर खाक - jabalpur

जबलपुर के ऑर्डिनेंस फ़ैक्टरी खमरिया में आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के F6 सेक्शन में आग लगी है. घटना में फैक्ट्री के 11 कर्मचारी झुलस गए हैं. jabalpur fire in ordnance factory

jabalpur fire in ordnance factory
जबलपुर आग

By

Published : Sep 29, 2022, 3:53 PM IST

जबलपुर।जिले के ऑर्डिनेंस फ़ैक्टरी खमरिया में आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के F6 सेक्शन में आग लगी है. घटना में फैक्ट्री के 11 कर्मचारी झुलस गए हैं. खमरिया अस्पताल में सभी को भर्ती किया गया. आग को पूरी तरह से बुझाने का काम जारी है. वहीं आग इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई. बता दें एल्यूमीनियम पाउडर भरते वक्त आग लगी है. जिस ब्लॉक में यह काम किया जा रहा था आग से वह ब्लॉक पूरी तकह जलकर खाक हो गया है. हादसे में गम्भीर कर्मचारियों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. अपडेट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details