जबलपुर/बालाघाट। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ EOW की कार्रवाई लगातार जारी है. जबलपुर EOW की टीम ने आज शुक्रवार सुबह 7 बजे बालाघाट में पदस्थ एमपीईबी के असिस्टेंट इंजीनियर दयाशंकर प्रजापति के प्रेमनगर स्थित आवास पर छापा मारा. उसकी संपत्ति देखकर अधिकारी भौचक्के रह गए. दयाशंकर प्रजापति ने अपनी आय से तकरीबन 300 गुना अधिक की संपत्ति जमा कर रखी थी. टीम को दयाशंकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति शिकायत मिली थी. जिसके बाद टीम कार्रवाई करने पहुंची.
Jabalpur EOW Raid: नगर निगम का सब इंजीनियर निकला करोड़ों का मालिक, आय से 206 गुना अधिक संपत्ति बरामद
बालाघाट में बनाए 6 आलीशान मकान: EOW पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि असिस्टेंट इंजीनियर दयाशंकर प्रजापति के पास के अभी तक बालाघाट में 6 आलीशान मकान की जानकारी मिली है. इनका एरिया 2880 वर्ग फीट, 3360 वर्ग फीट, 2560 वर्ग फीट और 2560 वर्ग फीट है. वार्ड नंबर 2 में 2100-2100 वर्ग फीट के 2 प्लाट, ग्राम बूढ़ी में 5 प्लाट, ग्राम गायखुर्दी में 1 और बालाघाट में 5 प्लाट के दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही एक कार और 3 मोटरसाइकिल मिली हैं. जो आय से 300 गुना ज्यादा हैं. कार्रवाई अभी भी जारी है. जांच के बाद पूरी संपत्ति के बारे में खुलासा हो सकेगा.