दिल्ली

delhi

विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में हर क्षेत्र में विकास हुआ: उपराज्यपाल

By

Published : Aug 5, 2022, 8:19 PM IST

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद जम्मू कश्मीर में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि अब यहां के युवा पत्थरबाजी के बजाए स्टार्ट अप में रुचि रखते हैं.

Lt Governor manoj sinha
जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास किया है. गौरतलब है कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त कर जम्मू-कश्मीर को एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था.

मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा, 'पिछले तीन साल में जम्मू-कश्मीर में बड़े बदलाव आए हैं. आम आदमी को लगता है कि उनके जीवन में काफी बदलाव आया है. जम्मू-कश्मीर ने हर क्षेत्र में काफी प्रगति की है, चाहे वह स्वास्थ्य मानदंड हों, पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना), ई-प्रशासन हों या स्टॉर्ट अप.' इस कदम को उठाए आज तीन साल पूरे होने पर जम्मू-कश्मीर में कहीं कोई बंद नहीं है.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में नार्को-आतंकवाद बन रहा बड़ी चुनौती : मनोज सिन्हा

उन्होंने कहा कि, 'आज कोई दुकान बंद नहीं है. पथराव करने की बजाय आज युवा स्मार्ट फोन के साथ काम करना चाहता है. वह स्टार्ट अप में रुचि रखते हैं. यह एक बड़ा बदलाव है.' उपराज्यपाल ने कहा कि सबसे बड़ा बदलाव यह है कि केंद्र द्वारा किए गए फैसलों से देशभर के लोगों में एक नया विश्वास उत्पन्न हुआ है. उन्होंने कहा, 'इसी वजह से पिछले सात महीने में 1.10 करोड़ पयर्टक जम्मू-कश्मीर आए हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति व समृद्धि है और 'प्रधानमंत्री की वजह से एक नया जम्मू-कश्मीर बनने के लिए' केंद्र शासित प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details