दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों को पनाह देने वाले पांच घरों को किया गया 'अटैच' - आतंकियों को पनाह देने पांच घर अटैच श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कथित तौर पर आतंकवादियों की मदद करने वाले लोगों के घरों को अटैच किया है. पुलिस ने बताया कि इनका इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और योजना बनाने के ठिकाने के रूप में किया जाता था.

five hoses attached harboring militants srinagar
आतंकियों को पनाह देने पांच घर अटैच श्रीनगर

By

Published : Jul 28, 2022, 11:06 PM IST

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में उन पांच घरों को 'अटैच' किया है जिनके मालिक कथित तौर पर आतंकवादियों की मदद कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि इन पांचों घरों को यूएपीए कानून की धारा 2 (जी) और 25 के तहत आतंकवादियों के उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने के लिए अटैच किया गया है.

पुलिस ने बताया कि पांच घरों में दो लवायपुरा में और एक-एक मलूरा, बटमालू और हरवन में स्थित हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि इन घरों का इस्तेमाल सक्रिय आतंकवादियों द्वारा श्रीनगर जिले में आतंकवादी कृत्यों की साजिश रचने, योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए ठिकाने के रूप में किया जाता था. इससे पहले भी श्रीनगर में पुलिस ने इसी आरोप में कई घरों को अटैच किया था.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: आतंकियों को पनाह देने वाले पांच घरों को किया गया 'अटैच'

ABOUT THE AUTHOR

...view details