दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेशनल कॉन्फ्रेंस को जम्मू में बड़ा झटका, दो प्रमुख नेताओं ने पार्टी छोड़ी - जम्मू कश्मीर न्यूज

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. एक दिन पहले सुरजीत सिंह सलाथिया ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता देवेंद्र सिंह राणा
नेशनल कांफ्रेंस के नेता देवेंद्र सिंह राणा

By

Published : Oct 10, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 7:42 PM IST

श्रीनगर : जम्मू में रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका लगा. उसके दो प्रमुख नेताओं देवेंद्र राणा और सुरजीत सिहं सलाथिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके सोमवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल होने की संभावना है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने की पुष्टि

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने दोनों के इस्तीफे की ट्वीट कर पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट किया, 'डॉ. फारूक अब्दुल्ला को माननीय सलाथिया और माननीय राणा का इस्तीफा प्राप्त हुआ जिसे स्वीकार कर लिया गया. इसके बाद कोई कार्रवाई या टिप्पणी की जरूरत महसूस नहीं होती.''

कयासों पर लगाया विराम

जम्मू क्षेत्र के नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राणा ने पार्टी छोड़ने की घोषणा अपने घर के बाहर मीडिया से संक्षिप्त वार्ता में की. इसके साथ ही गत सप्ताह से उनके पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लग रहे कयासों का भी पटाक्षेप हो गया है.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मैं और (पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व मंत्री) एस एस सलाथिया ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.''

देवेंद्र राणा और सलाथिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा

राणा पूर्व विधायक और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई हैं. वह तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार का पद छोड़ने के बाद 2011 से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के सूबाई अध्यक्ष के पद पर काबिज थे.

'जम्मू-कश्मीर की आवाज जम्मू से आएगी'

उन्होंने कहा, 'अब जम्मू-कश्मीर की आवाज जम्मू से आएगी जिसे उसका सही स्थान मिलना चाहिए.'' राणा को नेशनल कॉन्फ्रेंस की जम्मू इकाई की रीढ़ माना जाता था.

राणा ने कहा कि उनका राजनीतिक दर्शन प्रस्तावित 'जम्मू घोषणा पत्र' पर आधारित होगा. उन्होंने कहा कि उनकी एकमात्र चिंता जम्मू का हित और इलाके के लोगों की इच्छाएं और महत्वाकांक्षा है और 'जम्मू घोषणापत्र' इस दिशा में एक कोशिश है जहां पर सभी वर्गों और राजनीति पार्टियों के लोगों को एक साथ आने की जरूरत है.

राणा ने 30 जनवरी को 'जम्मू घोषणा पत्र' का प्रस्ताव किया था जिसमें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों और समुदायों में एकजुटता और विश्वास बहाल करने पर जोर दिया गया है.

देवेंद्र सिंह राणा

पढ़ें :जम्मू कश्मीर : 50 सरपंचों और पंचों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

जब राणा से पूछा गया कि क्या उनका इस्तीफा नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए बड़ी हानि है तो उन्होंने कहा लोग आते हैं और जाते हैं, इसलिए दो नेताओं के इस्तीफे से असर नहीं होगा क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस 'बहुत बड़ी' पार्टी है.

देवेंद्र सिंह राणा

उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से उनके बहुत अच्छे संबंध हैं.

गौरतलब है कि जम्मू घोषणा पत्र का प्रस्ताव रखने के बाद राणा ने कहा था कि भाजपा एकमात्र बड़ी पार्टी है जिसने इस पर 'बड़ी प्रतिक्रिया' दी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 10, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details