बारामूला : जम्मू और कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले के उरी सेक्टर (Uri Sector) से आतंकवादी संगठन (Militant outfit) के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) ने दावा किया कि एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार इन आरोपियों के पास से गोला-बारूद और हथियार बरामद किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दो पिस्तौल, दस बुलेट मैगजीन, 300,000 रुपये नकद और ड्रग्स बरामद किए हैं.
तीनों की पहचान बादशाह खान (कुपवाड़ा) के बेटे शराफत खान, मोहम्मद शाह (लोलाब) के बेटे सज्जाद शाह और वाली मोहम्मद राथर (तांगमर्ग) के बेटे शाहिद अहमद राथर के रूप में हुई.