दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीरी छात्रा ने पहाड़ी भाषा में गाया राम भजन, वीडियो वायरल - सैयदा बतूल जहरा

Ram Bhajan in Pahari language : मुस्लिम समुदाय की एक लड़की ने पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानें कौन है वह लड़की, पढ़ें पूरी खबर...

Ram Bhajan in Pahari language
कश्मीरी छात्रा ने पहाड़ी भाषा में गाया राम भजन, वीडियो वायरल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 12:55 PM IST

बारामूला (जम्मू और कश्मीर):उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले देश के कोने-कोने से राम भक्तों की भक्ति की तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही है. हर कोई राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित है. इस बीच जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के उरी क्षेत्र एक मुसलिम लड़की ने भगवान राम को अपनी आवाज में एक गीत भेंट किया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मुस्लिम समुदाय की इस लड़की ने पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया है.

दरअसल, बारामूला जिले के नूरका गांव की रहने वाली सैयदा बतूल जहरा बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल से प्रेरित होकर राम भजन की प्रस्तुति के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. जहरा उरी प्रथम वर्ष की छात्रा है. राम भजन गाने पर वह कहती हैं, मैंने बॉलीवुड सिंगर जबीन नौटियाल का एक भजन सुना और मुझे यह बहुत पसंद आया. मैंने सोचा कि अगर यह हिंदी में हो सकता है तो पहाड़ी में क्यों नहीं. मैंने इसे पहाड़ी भाषा में लिखा और बाद में गाया. जहरा ने कहा कि मेरे इस गाने को सुनने के बाद हमारे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मुझे बधाई दी है.

बता दें, पहाड़ी लड़की का भजन सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. जहरा के पिता भी एक पहाड़ी गायक हैं और इलाके में काफी लोकप्रिय हैं. अब उनकी बेटी ने पहाड़ी भाषा में राम भजन गाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. बतूल जहरा ने कहा कि वह सैयद समुदाय से हैं और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने देश से प्यार करना सिखाया है. उन्होंने कहा कि सभी समुदायों के लोग हमारे भाई-बहन हैं. मुसलमानों को हिंदुओं का सम्मान करना चाहिए और हिंदुओं को भी ऐसा ही करना चाहिए.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित करेंगे. मंदिर समिति ने कहा कि उक्त समारोह के लिए सभी समुदायों के 4000 साधुओं को भी आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details