बारामूला (जम्मू और कश्मीर):उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले देश के कोने-कोने से राम भक्तों की भक्ति की तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही है. हर कोई राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित है. इस बीच जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के उरी क्षेत्र एक मुसलिम लड़की ने भगवान राम को अपनी आवाज में एक गीत भेंट किया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मुस्लिम समुदाय की इस लड़की ने पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया है.
दरअसल, बारामूला जिले के नूरका गांव की रहने वाली सैयदा बतूल जहरा बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल से प्रेरित होकर राम भजन की प्रस्तुति के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. जहरा उरी प्रथम वर्ष की छात्रा है. राम भजन गाने पर वह कहती हैं, मैंने बॉलीवुड सिंगर जबीन नौटियाल का एक भजन सुना और मुझे यह बहुत पसंद आया. मैंने सोचा कि अगर यह हिंदी में हो सकता है तो पहाड़ी में क्यों नहीं. मैंने इसे पहाड़ी भाषा में लिखा और बाद में गाया. जहरा ने कहा कि मेरे इस गाने को सुनने के बाद हमारे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मुझे बधाई दी है.