दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चले मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी कमांडर इशफाक डार व एक अन्य आतंकवादी माजिद इकबाल मारे गए.

Encounter between terrorists and security forces, Indian Army
सुरक्षा बल

By

Published : Jul 18, 2021, 10:05 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 10:05 AM IST

श्रीनगर :प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर इशफाक डार उर्फ ​​अबू अकरम सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. अकरम यहां पर 2017 से सक्रिय था. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.

उत्तरी कमान भारतीय सेना के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष इनपुट के आधार पर बीती रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. जिसमें दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है. आठ मैगजीन व दो एके रायफल बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-मंत्रियों-पत्रकारों के फोन हैक करने का दावा, सरकार ने जासूसी की खबरों को बताया निराधार

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि शोपियां के चक सादिकान में रात भर चले अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी कमांडर इशफाक डार व एक अन्य आतंकवादी माजिद इकबाल मारे गए. वे पुलिसकर्मियों व नागरिकों पर हमले और हत्या सहित कई आतंकी अपराध के मामलों के लिए जिम्मेदार थे.

Last Updated : Jul 19, 2021, 10:05 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details