दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : इस बार सांकेतिक रही अमरनाथ यात्रा 'समापन पूजा' के साथ संपन्न - समापन पूजा

जम्मू-कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा इस साल सांकेतिक तरीके से आयोजित की गई और रविवार को मंत्रोच्चार और जयघोषों के बीच समापन पूजा के साथ यह संपन्न हो गई. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.

J&K:
J&K:

By

Published : Aug 23, 2021, 2:03 AM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा इस साल सांकेतिक तरीके से आयोजित हुई और समापन पूजा के साथ यह संपन्न हो गई. प्रवक्ता ने बताया कि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिश्वर कुमार ने जम्मू-कश्मीर में शांति, सौहार्द्र, उन्नति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। बोर्ड ने छड़ी मुबारक को पवित्र गुफा तक पहुंचाने की व्यवस्था की.

इस छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने दशनामी अखाड़ा के संतों समेत अन्य के साथ शोभा यात्रा का नेतृत्व किया और सावन की पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के मौके पर यात्रा समाप्त हुई.

यह भी पढ़ें-बापू के संदेश का प्रसार करने के लिए विश्व यात्रा पर निकला महाराष्ट्र का इंजीनियर कारगिल पहुंचा

महामारी की वजह से यह सालाना यात्रा रद्द कर दी गई थी लेकिन बोर्ड ने दक्षिणी कश्मीर में स्थित इस पवित्र गुफा में सभी धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया। श्रद्धालुओं के लिए सुबह और संध्या की आरती का टीवी पर सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था भी की गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details