श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को शाम छह बजे के बाद कश्मीर घाटी का दौरा नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को एडवाइजरी जारी कर उन्हें कश्मीर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच सैर सपाटे और मनोरंजन के लिए बाहर जाने का निर्देश दिया है. शाम छह बजे के बाद बाहर न निकलने को कहा गया है.
हालांकि, प्रशासन ने एडवाइजरी में इसका कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह कदम पिछले कुछ महीनों में घाटी में लक्षित हत्याओं को देखते हुए उठाया गया है ताकि किसी तीर्थयात्री या पर्यटक पर हमला न हो. गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 30 जून से घाटी में शुरू हो रही है और 11 अगस्त को समाप्त होगी. दो साल के अंतराल के बाद शुरू हुई इस यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.