जम्मू : जम्मू-कश्मीर में लिंचिंग का एक मामला सामने आया है. कुछ अज्ञात लोगों ने 20 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. व्यक्ति की पहचान थानामंडी के राजधानी गांव निवासी एजाज डार के रूप में हुई. उन पर राजौरी के मुरादपुर इलाके के पास हमला किया गया था.
उन पर इतना हमला किया गया कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डार के परिवार के अनुसार एजाज सोमवार की रात भैंस और देसी पिस्तौल के साथ कार में घर लौट रहा था कि रास्ते में उस पर गोरक्षकों ने हमला कर दिया.