दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने किया जाेरदार प्रदर्शन - Twitter India

युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) और एनएसयूआई की ओर से आज नई दिल्ली में जाेरदार विराेध प्रदर्शन किया गया.

युवा
युवा

By

Published : Aug 9, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा एवं छात्र इकाइयों ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से लॉक किए जाने के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया.

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी (Srinivas BV) की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला, तो एनएसयूआई ने भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों को रोकती पुलिस

श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार दलित बच्ची को न्याय देने की बजाय उसके लिए आवाज उठाने वालों के खिलाफ षड़यंत्र कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदमों से राहुल गांधी और कांग्रेस झुकने वाले नहीं हैं.

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने किया जाेरदार प्रदर्शन

युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, हालांकि बाद में इन्हें छोड़ दिया गया. एनएयूआई के विरोध प्रदर्शन के दौरान संगठन के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि ट्विटर का कदम केंद्र सरकार की घबराहट को दिखाता है. सरकार डरती है क्योंकि राहुल गांधी सच्चाई दुनिया के सामने लाते हैं.

इसे भी पढ़ें :पीड़ित परिवार के घर नेताओं का जमघट, मासूम की मौत पर सियासत क्यों ?

उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले की पीड़िता बच्ची के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया था.

Last Updated : Aug 9, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details