दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pegasus Controversy: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संसद के सामने किया विरोध प्रदर्शन - Government Using Israeli spyware Pegasus

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि संविधान और कानून दोनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) का नाम बदलकर भारतीय जासूस दल किया जाना चाहिए.

IYC holds protest outside Parliament House
कांग्रेस युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने संसद के सामने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 2, 2022, 8:50 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) ने पेगासस (Pegasus) मामले के खिलाफ संसद भवन (Parliament) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध का नेतृत्व आईवाईसी के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने किया. जिन्होंने इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की. यह हाल ही में अमेरिकी समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक हालिया खबर में कहा गया है कि 2017 में भारत और इजरायल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों और खुफिया उपकरणों का सौदा हुआ था. इसमें पेगासस स्पाईवेयर (Israeli spyware) और एक मिसाइल प्रणाली की खरीद मुख्य रूप से शामिल था. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीनिवास बीवी ने कहा कि संविधान और कानून दोनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

कांग्रेस युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने संसद के सामने किया विरोध प्रदर्शन

पढ़ेंः लोकसभा में राहुल का मोदी-शाह पर तीखा हमला, बताया- 'किंग' की तरह कर रहे शासन

देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का दमन किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) का नाम बदलकर भारतीय जासूस दल किया जाना चाहिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. जी ने मांग की कि इस जासूसी मामले की जांच जेपीसी से जल्द से जल्द होनी चाहिए. कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेगासस जासूसी मामले के खिलाफ केंद्र सरकार के विरोध में संसद भवन पहुंचने की कोशिश की, जहां दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी थी. बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details