दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलंबिया के ईवान और डेनियला ने काशी में लिए सात फेरे...देखिए VIDEO - कोलंबिया के जोड़े ने की शिव मंदिर में शादी

वाराणसी के सारंगनाथ महादेव मंदिर में कोलंबिया के जोड़े ने सनातन धर्म के अनुसार विधि-विधान से सात फेरे लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 18, 2022, 7:53 AM IST

वाराणसी: भारतीय संस्कृति और सभ्यता हमेशा से ही विदेशियों को अपनी तरफ खींचती रही है. काशी तो अद्भुत शहर है, इस अद्भुत शहर में अक्सर विदेशी जोड़े भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप सात फेरों के बंधन में बंधने आते हैं. इसी क्रम में कोलंबिया के जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज से सारंगनाथ महादेव मंदिर में शादी रचाई.

वाराणसी में शादी करते ईवान और डेनियला

वाराणसी में सारनाथ भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली के लिए देश और दुनिया में विख्यात है. यहीं स्थित सारंगनाथ महादेव के मंदिर में कोलंबिया के ईवान और डेनियला ने सनातन धर्म की परंपरा अनुरूप विधि-विधान संग सात फेरे लेकर शादी रचाई. इस दौरान ईवान ने डेनियला की मांग में सिंदूर भरकर और सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिया. विवाह का आयोजन अयोध्या निवासी आदित्य और मंत्रों का पाठ कृष्णकांत त्रिपाठी ने किया.नवविवाहित जोड़े ने कहा कि हम दोनों को भारतीय संस्कृति के प्रति बहुत लगाव है.

हमने तय किया था कि हम भारतीय संस्कृति के अनुसार विधि-विधान से शादी करके अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे. ईवान ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के पन्ना से 16 नवंबर को वाराणसी आए थे. मित्र आदित्य ने शादी का पूरा आयोजन किया था. यहां पर कृष्णकांत त्रिपाठी ने हिंदू धर्म के अनुसार विधि-विधान से उनकी शादी संपन्न कराई है. आज वह खुद को बहुत खुशनसीब महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं:USA से आए मुस्लिम विदेशी जोड़े ने बनारस में हिंदू रिवाज से की शादी, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details