कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले के थालीपरम्बा इलाके में रविवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के एक कार्यालय को कथित तौर पर जला दिया गया. पुलिस गुरुवार की एक घटना के सिलसिले में जांच पड़ताल कर रही थी. इस बीच आज पुलिस को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग दफ्तर में आग लगने की सूचना मिली.
केरल: कन्नूर में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कार्यालय में आगजनी - केरल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कार्यालय आगजनी
केरल के कन्नूर में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के एक कार्यालय में आग लगाने की घटना सामने आयी है. पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.
केरल: कन्नूर में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कार्यालय में आगजनी
एक अधिकारी ने कहा कि घटना के बारे में आधी रात के बाद एक कॉल आया और तुरंत पुलिस कर्मियों को जांच के लिए साइट पर भेजा गया. अगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस को इस घटना के पीछे किसी शरारती तत्वों के शामिल होने की आशंका है. पुलिस फिलहाल सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- केरल: यौन उत्पीड़न मामले में पीसी जॉर्ज को मिली जमानत