नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा (ITR filing deadline) बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 ही है.
राजस्व सचिव तरुण बजाज (Tarun Bajaj) ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने की आधिकारिक समयसीमा 31 दिसंबर है और यह बरकरार है.
उन्होंने कहा कि इस बार भरे गए रिटर्न की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले अधिक हैं. दोपहर 3 बजे तक 5.62 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए हैं, जो पिछले साल 31 दिसंबर तक दाखिल किए गए कुल 4.93 करोड़ से 14 प्रतिशत अधिक हैं. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि आईटीआर फाइलिंग प्रक्रिया 'बहुत सुचारु' रूप से चल रही है. दोपहर 3 बजे तक कुल 5.62 करोड़ रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं.