दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी की इतिशा बनी भारत केसरी, भरतपुर की बबली ने जीता राजस्थान केसरी का खिताब

Itisha of UP became Bharat Kesari, राजस्थान के भरतपुर में आयोजित महारानी किशोरी भारत केसरी दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर की पहलवान इतिशा ने खिताबी मुकाबले में रोहतक की गामिनी को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं, बबली पहलवान ने राजस्थान केसरी और शीतल ने जिला केसरी के खिताब पर कब्जा जमाया.

Itisha of UP became Bharat Kesari
Itisha of UP became Bharat Kesari

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 8:42 PM IST

दंगल के आयोजक यदुवीर सिनसिनी

भरतपुर.उत्तर भारत के एक मात्र महिला दंगल महारानी किशोरी भारत केसरी दंगल में शुक्रवार को खिताबी फाइनल मुकाबला हुआ. दो दिन तक चले दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान की 70 महिलाओं ने दमखम दिखाया. वहीं, उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर की पहलवान इतिशा ने भारत केसरी का खिताब अपने नाम किया, जबकि जिले के परमदरा निवासी बबली पहलवान ने राजस्थान केसरी और जिले की शीतल ने जिला केसरी खिताब पर कब्जा किया.

दंगल के आयोजक यदुवीर सिनसिनी ने बताया, ''महारानी किशोरी भारत केसरी का खिताबी मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें यूपी की हस्तिनापुर निवासी पहलवान इतिशा ने कड़े संघर्ष के बाद रोहतक की गामिनी को हराकर खिताब अपने नाम किया. भारत केसरी का खिताब जीतने वाली इतिशा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी हैं.''

इसे भी पढ़ें -Women Wrestlers In Bharatpur: राजस्थान केसरी सुमन हैं कमाल, भारत केसरी जीतने वाली यूपी की बेटी भी बेमिसाल

यूपी की इतिशा ने जीता खिताब :वहीं, राजस्थान केसरी का फाइनल मुकाबला भरतपुर-डीग की बबली और अलवर की गुंजन यादव के बीच हुआ, जिसमें बबली विजयी रही, जबकि जिला केसरी के खिताब पर अस्तावन की शीतल ने कसौदा की छवि को पराजित कर कब्जा किया. आयोजक यदुवीर सिनसिनी ने बताया, ''दंगल में वजन वर्गों के फाइनल मुकाबलों में 40 किलोग्राम वर्ग में नैना परमदरा ने अक्षरा जिरौली को, 45 किलोग्राम में गुंजन अलवर ने सोनल सबौरा को, 50 किलोग्राम वर्ग में शीतल हिंगोली ने आनन्दी कोटा को, 55 किलोग्राम वर्ग में अंजली छारा ने शिवानी छारा को, 60 किलोग्राम वर्ग में प्रियंका मेरठ ने गामीनी को व 65 किलोग्राम वर्ग में इतिशा मेरठ ने बबली परमदरा को पराजित कर विजेता के खिताबों पर कब्जा जमाया.''

इसे भी पढ़ें -भरतपुर में महिला दंगल: जयपुर की सुमन राजस्थान केसरी तो यूपी की गामिनी भारत केसरी बनीं

ये लोग रहे मौजूद :दंगल में निर्णायक के रूप में मान सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई तो वहीं, प्रिया फौजदार ने टाइम कीपिंग की. इसके अलावा पृथ्वी सिनसिनवार ने मैट चेयरमैन, राखी गुर्जर व विक्की हरियाणा ने जज की भूमिका निभाई. दंगल में दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनील सिनसिनवार मौजूद थे, जवकि अध्यक्षता डॉ. जगवीर सिंह ने की. दंगल के समापन समारोह में अतिथियों व आयोजन समिति ने विजेता व उपविजेता महिला पहलवानों सहित भाग लेने आने वाली सभी पहलवानों को गुर्ज, पट्टे व मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया.

Last Updated : Dec 1, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details