दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ancient era statues collected: कोलकाता में म्यूजियम के लिए जमा की जा रही प्राचीन काल की दुर्लभ मूर्तियां - म्यूजियम के लिए प्राचीन काल मूर्तियां संग्रह

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में संग्रहालय बनाने के लिए राज्यभर से प्राचीन काल की दुर्लभ मूर्तियों को एकत्र किया जा रहा है.

Items of ancient era rare statues being collected for museum in Kolkata
कोलकाता में म्यूजियम के लिए जमा की जा रही प्राचीन काल की दुर्लभ मूर्तियां

By

Published : Mar 12, 2023, 7:35 AM IST

कोलकाता: अत्याधुनिक संग्रहालय बनाने की पहल के लिए राज्य भर में प्राचीन काल की मूर्तियों और वस्तुओं, ऐतिहासिक स्मारकों, राजाओं और अंग्रेजों द्वारा उपयोग किए जाने वाले हथियारों को एकत्र किया जा रहा है. विभिन्न पुलिस थानों, जिला मुख्यालयों, मंदिरों, मस्जिदों या अन्य जगहों से लाए गए प्राचीन काल की वस्तुओं को एकत्र कर रखा जा रहा है. इन वस्तुओं को निकट भविष्य में कोलकाता में प्रस्तावित संग्रहालय में रखा जाएगा. उन सभी सामग्रियों की ऐतिहासिक जानकारी भी रखी जाएगी. बरामद सामग्री को लेकर अनुसंधान जारी है.

पूरा काम पश्चिम बंगाल के महाप्रबंधक और आधिकारिक ट्रस्टी के कार्यालय की देखरेख में किया जा रहा है. बिप्लब राय इसके प्रभारी हैं. हाल ही में नदिया के राणाघाट से राधा कृष्ण की दो मूर्तियों को कोलकाता लाया गया है. इन मूर्तियों को दो शतकों से अधिक पुराना माना जा रहा है. वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल के महाप्रबंधक और आधिकारिक ट्रस्टी यानी नवा महाकरण के कार्यालय में संरक्षित हैं.

पश्चिम बंगाल के प्रशासक जनरल और आधिकारिक न्यासी बिप्लब रॉय ने ईटीवी भारत से कहा, 'दो मूर्तियां दुर्लभ दिखती हैं. ये राधा कृष्ण की मूर्तियां हैं. इन्हें प्रस्तावित संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा. पुराने जमींदारों के खस्ताहाल घरों में पड़ी कई मूर्तियों को कोलकाता लाया जाएगा और संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा. इससे पहले, उत्तर 24 परगना में बशीरहाट, हावड़ा में बगनान, दार्जिलिंग और झारग्राम सहित कई जगहों से प्राचीन मूर्तियों, ऐतिहासिक संदर्भों, राजाओं और अंग्रेजों द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों को एकत्र किया गया है.

ये भी पढ़ें- मुंबई के सौ साल पुराने म्यूजियम के जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट को UNESCO का एशिया-प्रशांत अवार्ड

ज्यादातर मामलों में बिप्लब रॉय खुद जाकर उन्हें कोलकाता ले आते थे. वह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों के नियमित संपर्क में हैं. सामग्री की ऐतिहासिक जानकारी और महत्व का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. उपलब्ध होने पर कम्प्यूटरीकृत डेटा विकसित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, प्रस्तावित संग्रहालय की स्थापना के दौरान, कोलकाता टाउन हॉल में एक प्रदर्शनी की व्यवस्था करने के प्रयास चल रहे हैं. रॉय ने कहा, 'दुर्लभ मूर्तियों, और हथियारों सहित विभिन्न वस्तुओं के प्रदर्शन के लिए कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम से बात की गई है. मुख्यमंत्री को कई बार प्रस्ताव दिया गया है. हम अनुमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हालांकि, इतिहास को संरक्षित करने का काम जारी रहेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details