दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra: पुलिस कमिश्नर का दावा, पुणे स्टेशन पर मिली वस्तु विस्फोटक नहीं - पुलिस कमिश्नर का दावा

महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर पटाखे जैसी दिखने वाली संदिग्ध वस्तु बरामद होने से हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस कमिश्नर ने दावा किया है कि यह वस्तु विस्फोटक नहीं है.

Maharashtra
Maharashtra

By

Published : May 13, 2022, 2:37 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र): पुणे रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को पटाखे जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु बरामद की गई. राजकीय रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस का बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ता (बीडीडीएस) मौके पर पहुंचा और उस संदिग्ध वस्तु को जांच के लिए अपने साथ ले गया.

राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक सदानंद वेज पाटिल ने कहा कि जो वस्तु मिली वह जिलेटिन नहीं थी, वह पटाखे जैसी लग रही थी. पुणे पुलिस के बीडीडीएस के दल मौके पर पहुंचे और जांच के लिए उस वस्तु को अपने साथ ले गए हैं. उन्होंने बताया कि वस्तु प्रतीक्षालय कक्ष के पास एक डिब्बे में थी. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उन्हें इसकी सूचना दी थी. बीडीडीएस के एक अधिकारी के अनुसार तीन पटाखों की नलियों को किसी तार से जोड़ा गया था. अधिकारी ने कहा कि वस्तु के अंदर कुछ भी विस्फोटक नहीं था. हम उसका निस्तारण कर देंगे.

यह भी पढ़ें- जबलपुर: जिस पानी को मवेशी भी पीने से कतराते हैं, उस पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं आदिवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details