नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दक्षिण दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले 500 बिस्तर के कोविड देखभाल केंद्र की शुरुआत आज से हाे गई.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह भाटी माइंस स्थित राधा स्वामी व्यास केंद्र का भी दौरा किया. यहीं यह कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज सुबह राधा स्वामी व्यास केंद्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि यहां 500 ऑक्सीजन बेड पर मरीजों का इलाज आज से शुरू कर दिया जाएगा और अगले कुछ दिनों में और बेड जोड़े जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यहां 200 आईसीयू बेड भी शुरू करेंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राधा स्वामी व्यास केंद्र के बाबा और केंद्रीय सरकार का आभार व्यक्त किया.
बता दें कि इसका संचालन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जिम्मे रहेगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर उपचार पूरी तरह नि:शुल्क होगा.
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा, 'सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड देखभाल केंद्र में किसी को भी सीधे भर्ती नहीं किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि इस केंद्र में मरीजों को दिल्ली के संबंधित जिलों के जिला निगरानी अधिकारी द्वारा रेफर किए जाने के बाद ही भर्ती किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि इस केंद्र में सभी चिकित्सीय उपचार, दवाएं, भोजन एवं अन्य सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.