दिल्ली

delhi

आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने पूर्वी लद्दाख में दो पर्वत चोटियां फतह की

By

Published : Oct 9, 2021, 5:47 PM IST

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पर्वतारोहियों ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में स्थित दो पर्वत चोटियां फतह की हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ITBP
ITBP

नई दिल्ली : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के पर्वतारोहियों ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में स्थित दो पर्वत चोटियां फतह की हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने पूर्वी लद्दाख में दो पर्वत चोटियां फतह की

ये पर्वत चोटियां 6.250 मीटर और 6,099 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं और छह अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम सेक्टर के आईटीबीपी महानिरीक्षक लहारी दोरजी ल्हाटू के नेतृत्व में 20 पर्वतारोहियों के एक दल ने इस पर फतह किया.

पर्वतारोहियों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीपीबी) की चार महिला कर्मी और लद्दाख पुलिस के कर्मी भी हैं.

पर्वतारोहियों में आईटीपीबी की चार महिला कर्मी और लद्दाख पुलिस के कर्मी भी हैं

अभियान दल को 28 सितंबर को लेह से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.

पढ़ें :-ITBP के पर्वतारोहियों ने फतह किया माउंड बलबला, चोटी पर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल ने 6,250 मीटर ऊंचे पर्वत की चोटी का नाम एक पर्वतारोही सैनिक की याद में 'नूर्बु वांगडस' शिखर रखा. लद्दाख से संबंध रखनेवाले दिवंगत हेड कांस्टेबल नूर्बु वांगडस की उत्तराखंड में पर्वत चोटी गंगोत्री-1 की चढाई के दौरान हिमस्खल की चपेट में आने से अक्टूबर, 2019 में मौत हो गई.

पर्वत चोटियां 6.250 मीटर और 6,099 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं

आईटीबीपी का गठन 1962 में चीन के आक्रमण के बाद किया गया और अब तक यह बल 223 सफल पर्वतारोहण अभियान पूरा कर चुका है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details