लेह :7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर भारत-तिब्बत सीमा (Indo Tibetan Border Police) पुलिस के जवानों ने बर्फ से ढके लद्दाख के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में योगाभ्यास किया. हालांकि, कड़ाके की ठंड के बीच वहां बने रहना अपने आप में एक चुनौती है, जिसका सामना हमारे सैन्य बलों के जवान रोजाना करते हैं. जवानों ने बढ़-चढ़कर योग में हिस्सा लिया. उन्होंने पैंगोंग झील और गलवान घाटी के पास भी योग के कई आसन किए और दुनिया को इसकी अहमियत का संदेश दिया.
सरहद के प्रहरी योग से फिट रहकर दुश्मन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जवानों ने खुद को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग किया.