नई दिल्ली : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख में समुद्र तल से 17,000 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मार्च निकाला. पुरुषों और महिलाओं सहित आईटीबीपी के कर्मियों ने शून्य से 25 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया.
आईटीबीपी 'हिमवीर' के रूप में जाने जाने वाले कर्मियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा भी बुलंद किया.
बॉर्डर आउट पोस्ट पर आईटीबीपी की एक और टीम ने 14,000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस मनाया. ऊंचाई से कैप्चर किए गए एक वीडियो में, आईटीबीपी के जवान बर्फ में चलते हुए देखे गए.