कोटा.बीते 25 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद अब आगामी 3 दिसंबर को परिमाण आने हैं, लेकिन इस बीच बुधवार को जिले में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात एक आईटीबीपी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया गया कि जवान को ईवीएम की सुरक्षा के लिए मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में तैनात किया गया था, जहां बुधवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में आनन-फानन में उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानें पूरी घटना :नयापुरा थाना के एसएचओ हरीश चौधरी ने बताया, ''मृतक नीरज आईटीबीपी में हवलदार के पोस्ट पर तैनात था. प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जा रही है. वहीं, पोस्टमार्टम कराके जवान के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में मर्ग दर्ज कर लिया गया है. साथ ही हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि मौत की वजह साफ हो सके.'' वहीं, उन्होंने बताया, ''मृतक जवान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला था.''