हिसार: हरियाणा के हिसार बैंक लूट मामले (bank robbery case in hisar) में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हिसार एसटीएफ एसपी सुमित कुमार ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और आईटीबीपी का जवान सोनी है. आरोपी सोनी अभी दिल्ली में बतौर कांस्टेबल आईटीबीपी में तैनात है. हिसार में बैंक डकैती का मुख्य आरोपी सोनी जूडो में गोल्ड मेडलिस्ट है. हरियाणा सरकार की तरफ से सोनी को 25 से 30 लाख रुपये का कैश अवॉर्ड भी मिल चुका है. एसपी सुमित कुमार के मुताबिक ये जानकारी आरोपी सोनी ने पुलिस पूछताछ के दौरान दी.
एसटीएफ एसपी सुमित कुमार व हिसार पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी पंजाब के जीरकपुर से ब्रेजा गाड़ी किराए पर लाये थे. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले गाड़ी की नंबर प्लेट को हटा दिया था. सभी आरोपियों ने 18 अप्रैल की दोपहर को हिसार के आजाद नगर क्षेत्र में सीआर लॉ कॉलेज के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बैंक में डकैती (bank robbery case in hisar) की.
16 लाख कैश लूटकर हुए थे फरार :बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों के साथ ग्राहकों को भी बंधक बना लिया. इसके बाद ग्राहकों के मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिए ताकि वे पुलिस को सूचना न दे सकें. इसके बाद सभी ने बैंक कैशियर के साथ मारपीट की और जान से मरने की धमकी की. फिर करीब 16 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. एसटीएफ एसपी सुमित कुमार ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए हिसार पुलिस और एसटीएफ टीम ने कार के मालिक को ढूंढा.