दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ITBP का जवान निकला बैंक लूट का मास्टरमाइंड - CR law college hisar

हरियाणा के हिसार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लूटकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वरदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस (hisar Robbery accused arrested) ने गिरफ्तार किया है. इस वारदात का मास्टरमाइंड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व आईटीबीपी का जवान है. ITBP

hisar Robbery accused arrested
ITBP का जवान निकला बैंक लूट का मास्टरमाइंड

By

Published : Apr 25, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 7:42 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार बैंक लूट मामले (bank robbery case in hisar) में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हिसार एसटीएफ एसपी सुमित कुमार ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और आईटीबीपी का जवान सोनी है. आरोपी सोनी अभी दिल्ली में बतौर कांस्टेबल आईटीबीपी में तैनात है. हिसार में बैंक डकैती का मुख्य आरोपी सोनी जूडो में गोल्ड मेडलिस्ट है. हरियाणा सरकार की तरफ से सोनी को 25 से 30 लाख रुपये का कैश अवॉर्ड भी मिल चुका है. एसपी सुमित कुमार के मुताबिक ये जानकारी आरोपी सोनी ने पुलिस पूछताछ के दौरान दी.

एसटीएफ एसपी सुमित कुमार व हिसार पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी पंजाब के जीरकपुर से ब्रेजा गाड़ी किराए पर लाये थे. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले गाड़ी की नंबर प्लेट को हटा दिया था. सभी आरोपियों ने 18 अप्रैल की दोपहर को हिसार के आजाद नगर क्षेत्र में सीआर लॉ कॉलेज के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बैंक में डकैती (bank robbery case in hisar) की.

16 लाख कैश लूटकर हुए थे फरार :बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों के साथ ग्राहकों को भी बंधक बना लिया. इसके बाद ग्राहकों के मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिए ताकि वे पुलिस को सूचना न दे सकें. इसके बाद सभी ने बैंक कैशियर के साथ मारपीट की और जान से मरने की धमकी की. फिर करीब 16 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. एसटीएफ एसपी सुमित कुमार ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए हिसार पुलिस और एसटीएफ टीम ने कार के मालिक को ढूंढा.

कार मालिक ने सर्च टीम को बताया कि आरोपियों ने उनसे गाड़ी किराए पर ली थी. पुलिस ने कार के किराए का फोटो और कागजात को वेरीफाई किया, तो आरोपियों की पहचान हो गई. ज्वाइंट सर्च टीम ने वारदात में शामिल 8 आरोपियों में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी फरार हैं. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 2 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सोनी ने ही की थी रेकी :एसटीएफ एसपी सुमित कुमार ने बताया किपूरी घटना को मॉनिटर करने वाला. जगह की रेकी करने वाला सोनी है. ये ननखेड़ा गांव हिसार का रहने वाला है. ये जूड़ो का खिलाड़ी रहा है. फिलहाल ये आईटीबीपी में बतौर कांस्टेबल दिल्ली में तैनात है. 2017 कॉमनवेल्थ गेम्स में उसने जूड़ो में पहला स्थान हासिल किया था. इसके बाकी साथी भी हैं जिनको जल्द गिरफ्तार किया जायेगा

बता दें कि 18 अप्रैल को हिसार के आजाद नगर क्षेत्र में सीआर लॉ कॉलेज (CR law college hisar) के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से बदमाशों ने गन प्वाइंट पर 16 लाख 19 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था.

गन प्वाइंट पर UBI के कर्मचारियों व ग्राहकों को बनाया बंधक, ₹15 लाख लूटा

Last Updated : Apr 25, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details