दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी चीन बॉर्डर पर शहीद, कल देहरादून में होगा अंतिम संस्कार - टीकम सिंह नेगी शहीद देहरादून

देश की सुरक्षा में तैनात उत्तराखंड के एक और वीर सपूत ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है. पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर तैनात टीकम सिंह नेगी एक मिशन के दौरान शहीद हो गए. टीकम सिंह नेगी आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 8:13 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड का एक और लाल तीन अप्रैल को चीन सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया. देहरादून के रहने वाले टीकम सिंह नेगी पूर्वी लद्दाख के नॉर्दन सब सेक्टर में तैनात थे. बताया जा रहा है कि एक स्पेशल मिशन के दौरान वो शहीद हो गए. उनके प्रार्थिव शरीर को कल देहरादून लाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक टीकम सिंह नेगी का परिवार देहरादून जिले के रजावाला सहसपुर में रहता है. शहीद टीकम सिंह नेगी आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर थे. इन दिनों उनकी पोस्टिग पूर्वी लद्दाख के नॉर्दन सब सेक्टर में थी. इस समय वो भारत-चीन सीमा चलाए जा रहे एक विशेष मिशन पर तैनात थे, लेकिन तीन अप्रैल का उनका निधन हो गया. आईटीबीपी के अधिकारियों ने परिजनों को फोन पर टीकम सिंह नेगी के शहीद होने की जानकारी दी.
पढ़ें-प्यार ने ठुकराया तो IAS नहीं बल्कि बन गए 'श्मशानी बाबा', अब लावारिश लाशों को देते हैं 'सहारा'

इस संबंध में विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि इस घटना के बारे में उनके पिता आरएस नेगी को जानकारी दे दी गई है. शहीद टीकम सिंह नेगी के पिता आरएस नेगी भी सेना से सेवानिवृत्त हैं. शहीद टीकम सिंह नेगी वर्तमान समय में देहरादून जिले की सहसपुर तहसील क्षेत्र के राजावाला में रहते हैं. बेटे की शहादत की खबर मिलने ही पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. सभी की आंखें नम हैं, हर कोई अपने लाल को याद कर रहा है.

बताया जा रहा है कि शहीद टीकम सिंह नेगी का पार्थिव शरीर मंगलवार चार अप्रैल को दोपहर 12 बजे उनके आवास पर लाया जाएगा. अंतिम दर्शन के बाद कल ही शहीद टीकम सिंह नेगी का पूरे सैन्य सम्मान के साथ के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details