रांची:झारखंड की राजधानी रांची में चल रहे एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में गुरुवार को पहले दो मैचों में इटली और न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. पहले मैच में इटली ने चिली को हराया, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने चेक गणराज्य को हराया. इटली ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की, जबकि न्यूजीलैंड ने मैच के आखिरी पांच मिनट में दो गोल करके जीत हासिल की.
पेनल्टी शूटआउट में जीता इटली:गुरुवार को हुए हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के पहले मैच में इटली ने पेनल्टी शूटआउट में चिली को 3-4 से हरा दिया. मैच में 2-2 से बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में इटली ने 2 गोल किए जबकि चिली सिर्फ एक गोल कर पाया.
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: फेडेरिका कार्टा (इटली)
न्यूजीलैंड ने चेक गणराज्य को हराया:गुरुवार को एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में न्यूजीलैंड और चेक गणराज्य के बीच खेले गए दिन के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 2/0 से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड के लिए डोर केटी और चाइल्ड सामंथा दोनों ने एक-एक गोल किया. मैच के पहले तीन क्वार्टर में दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं. लेकिन न्यूजीलैंड ने मैच के आखिरी क्षणों में लगातार दो गोल करके मैच की तस्वीर बदल दी.