दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : इटली के दंपती ने ब्रह्मपुर की अनाथ बच्ची को गोद लिया - ब्रह्मपुर की अनाथ बच्ची

ओडिशा के ब्रह्मपुर की अनाथ बच्ची के भविष्य को इटली के एक दंपती ने संवारने का फैसला किया है. तीन साल की मासूम को इटली के दंपती ने गोद लिया है. पढ़ें विस्तार से...

इटली के दंपती
इटली के दंपती

By

Published : Jan 31, 2021, 6:18 PM IST

ब्रह्मपुर : ओडिशा के ब्रह्मपुर में तीन साल की मासूम स्नेहा को शहर के उत्कल बालाश्रम से इटली के दंपती ने गोद ले लिया. स्नेहा को 4 दिसंबर, 2017 को जिले में एक स्थान से बचाया गया था.

30 जनवरी, 2021 लगभग तीन साल बाद उसे नए माता-पिता मिल गए हैं. इटली का यह दंपती उत्तर-पश्चिम इटली के लिगुरिया क्षेत्र की राजधानी जिनोआ में रहता है.

शनिवार को कलेक्टर विजय अमृता कुलांगे ने जिला कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में बच्चे को निकोला गंबोरा और एलिसा उबेगियो को सौंप दिया. इसके साथ ही उन्होंने गोद लेने से संबंधित सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया.

दंपती ने ब्रह्मपुर की अनाथ बच्ची को गोद लिया

पढ़ें-'प्रबुद्ध भारत' के 125वें वार्षिकोत्सव पर संबोधित करेंगे पीएम मोदी

ओडिशा के गंजम जिले से स्नेहा तीसरी बच्ची है, जिसे किसी विदेशी दंपती ने गोद लिया है. इससे पहले, जिले के 21 बच्चों को भारत के विभिन्न राज्यों के जोड़ों ने गोद लिया है. कुलंगे कहती हैं कि स्नेहा को एक नए परिवार और एक नया माहौल मिलेगा, जिससे उसके भविष्य को संवारा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details