हैदराबाद : 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यहां और खम्मम में कांग्रेस उम्मीदवार पी श्रीनिवास रेड्डी के आवासों और कार्यालयों पर तलाशी ली. सूत्रों ने यह जानकारी दी. रेड्डी खम्मम जिले के पलेयर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि रेड्डी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थे.
कांग्रेस नेता के अनुयायियों ने खम्मम में तलाशी के विरोध में नारे लगाए. रेड्डी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिया कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियां उन्हें निशाना बनाकर छापेमारी कर सकती हैं. रेड्डी ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से केंद्रीय एजेंसियां अपनी 'तलाशी' कांग्रेस नेताओं पर केंद्रित कर रही हैं. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार और भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर 'हमलों' में मिलीभगत की.