हरदोई: कन्नौज के बाद अब हरदोई में इनकम टैक्स विभाग की दस्तक से हड़कंप मच गया है. जिले में पान मसाला कारोबारी के यहां आईटी विभाग की बड़ी छापेमारी हुई है. किशोर और नेशनल गुटका के मालिक सुधीर अवस्थी और प्रवीण अवस्थी के करीब 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई. वहीं, इस कार्रवाई के बाद जिले के तमाम बड़े व्यापारियों में खलबली मच गई है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 3 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद होने की सूचना है.
बताया गया कि आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों की दर्जनों गाड़ियां पान मसाला कारोबारी के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी. यह कार्रवाई करीब 34 घंटों तक चली और मौके से जांच अधिकारियों ने करीब 3 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की. सूत्रों के हवाले से नकदी बरामद होने की इस सूचना पर अभी किसी अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. विभाग में चर्चा है कि कन्नौज आयकर छापे से पान मसाला कारोबारी के कनेक्शन होने के कारण यह कार्रवाई हुई है.