नई दिल्ली/नोएडा :चाइनीज कंपनी ओप्पो के नोएडा सहित आधे दर्जन स्थानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. सुबह एक साथ कंपनी के कई दफ्तरों पर छापेमारी की. किसी अधिकारी ने रेड की किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी जरूर दी है कि इनकम टैक्स विभाग का छापा है. वहीं, छापेमारी करने वाली टीम कंपनी के अंदर तमाम दस्तावेज खंगाल रही है, जिसमें ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 थाना (Ecotech One police station Noida) क्षेत्र स्थित ओप्पो कंपनी में भी कार्रवाई की जा रही है.
बुधवार को चाइनीज कंपनी ओप्पो के दफ्तर पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. (Income tax raid on Chinese company). इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र स्थित ओप्पो मोबाइल कंपनी पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम ओप्पो कंपनी के अंदर पहुंची और वहां पहुंच कर उन्होंने दस्तावेज खंगाले. कंपनी के बाहर पुलिस तैनात है और उसके अलावा वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग की कई गाड़ियां हैं और काफी अधिकारी यहां पर पहुंचे हुए हैं, जो कि अंदर ऑफिस में दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे स्नैचिंग, अब हुए गिरफ्तार