बेंगलुरु :आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज बेंगलुरु, मंगलुरु सहित कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी करके कई प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज के मालिकों को करारा झटका दिया है. वहीं, दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया अभी भी जारी है.
बेंगलुरु के इन ठिकानों पर आईटी की रेड
बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में देवनहल्ली, बेंगलुरु में स्थित आकाश मेडिकल कॉलेज और कुंभलगोडू के पास स्थित बीजीएस शैक्षणिक संस्थानों में भी छापे मारे गए हैं. 10 से अधिक आईटी अधिकारियों की एक टीम तीन कारों में बीजीएस शैक्षणिक संस्थान पहुंची और दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है.
आईटी अधिकारियों ने सोमवार सुबह छापा मारा. टीम द्वारा सप्तगिरी (Saptagiri) और कुंभलगोडू के पास स्थित बीजीएस शैक्षणिक संस्थानों में भी छापे मारे गए हैं. माना जा रहा है टीम ने शिकायत मिलने के बाद छापेमार कार्रवाई की है.
टीम ने बीजीएस अस्पताल (BGS hospital) व संस्थान पर इसलिए छापा मारा, क्योंकि कंपनी ने कर का भुगतान नहीं किया था. वहीं, अधिकारी अभिलेखों की समीक्षा कर रहे हैं. आईटी अधिकारियों ने कंपनियों पर दर्ज शिकायत के अनुसार, यह कार्रवाई की है.
पढ़ें :भिखारी महिला के साथ गैंगरेप फिर की नृशंस हत्या
बताया जा रहा है कि आईटी अधिकारियों ने पहले आदिचुंचनगिरी मठ (Adichunchanagiri monastery) का मुआयना किया. इस दौरान टीम ने जांच के आधार पर कई साक्ष्य भी एकत्र किए. विजयनगर (Vijayanagar) के आदिचुंचनगिरी मठ (Adichunchanagiri monastery) में आईटी के अधिकारियों ने मिली जानकारी के मद्देनजर कुंभलगोडी विद्यालय (Kumbalagodi Vidyalaya) की ओर कूच किया.
इस दौरान आईटी की टीम ने एक के बाद एक रामनगर में कुंभलगोडी आदिचुंचनगिरी शाखा मठ (Kumbalagodi Adichunchagiri Branch monastery) और कई शैक्षणिक संस्थानों समेत कई स्थानों पर रेड डालते हुए कई जानकारियां एकत्र की.
तुमकुर में आयकर विभाग का छापा