दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ देशभर में आयकर विभाग की छापेमारी - IT raids at more than 100 places

इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को देशभर में 100 जगहों पर छापा मारा है. आईटी ने यह छापे पॉलिटिकल फंडिंग से जुड़े मामले में की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भी आटी की टीमें मौजूद हैं.

देशभर में 100 से ज्यादा जगहों पर IT छापेमारी
देशभर में 100 से ज्यादा जगहों पर IT छापेमारी

By

Published : Sep 7, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) और उनकी कथित संदिग्ध 'फंडिंग' के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत कई राज्यों में छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में छापेमारी की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने आरयूपीपी, उनसे जुड़ी संस्थाओं, संचालकों और अन्य के खिलाफ एक समन्वित कार्रवाई शुरू की है.

ऐसा माना जाता है कि निर्वाचन आयोग (ईसी) की सिफारिश पर विभाग द्वारा अचानक यह कार्रवाई की गई. आयोग ने हाल ही में भौतिक सत्यापन के बाद 87 संस्थाओं को आरयूपीपी की सूची से हटा दिया था. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की थी कि वह 2,100 से अधिक पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जो नियमों और चुनाव संबंधी कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसमें कोष संबंधी जानकारी ना देना, आर्थिक योगदान देने वालों के पते और पदाधिकारियों के नाम को जारी ना करना शामिल है. कुछ दल 'गंभीर' वित्तीय गड़बड़ी में भी संलिप्त पाए गए हैं.

सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश जोन का आईटी दस्ता आज तड़के रायपुर, रायगढ़ और खरसिया में कई व्यापारियों के यहां दबिश दी. इस मामले में विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है. अभी तक की जानकारी के अनुसार सुनील रामदास परिवार निवास, आफिस और फैक्टरी एसकेए स्टील बीरगाव, लभांडी आफिस-सुनील अग्रवाल , सुशील अग्रवाल , अनिल अग्रवाल के निवास - लाविस्टा, एश्वर्या किंगडम व रायगढ़ के फ़्रेंड्स कालोनी स्थित, मुकेश अग्रवाल ठेकेदार खरसियां, नटवर रतेरिया रायगढ़ निवास (जूदेव के करीबी) के श्री परियोजना निर्माण कम्पनी उर्दना- कोल ट्रान्स्पॉर्टिंग का काम, आकाश जिंदल रायगढ़, अमोलक भाटिया के निवास-बिलासा कटोरा तालाब रायपुर, आर के गुप्ता-ऐश्वर्या किंगडम रायपुर, सीए अनिल अग्रवाल.

पढ़ें: कोयला घोटाला में CBI ने टीएमसी नेता मोलॉय घटक के आवास पर छापा मारा

राजस्थान के मंत्री पर आईटी रेड :राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर आयकर छापा पड़ा है. मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है. कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर रेड में शामिल हैं. 100 वाहनों का भी आयकर रेड में इस्तेमाल किया जा रहा है. जयपुर जिले के कोटपुटली में भी छापेमारी की गई है. आईटी अधिकारियों ने CRPF के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया है. राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी छापेमारी चल रही है.

बेंगलुरु-मुंबई में भी रेड:बेंगलुरु में भी आईटी छापेमारी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां के मनिपाल ग्रुप पर भी आईटी का छापा पड़ा है. बेंगलुरु में 20 से ज्यादा जगहों पर आईटी की तलाश जारी है, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है. मिड डे मिल घोटाला मामले में मुंबई में भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. यहां आईटी की टीमें 4-5 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. आईटी सूत्रों ने बताया कि छापेमारी तब की जा रही है जब आईटी विभाग को कुछ स्पेसिफिक जानकारी मिली थी. फिलहाल आईटी विभाग लोकेशन डिस्क्लोज नहीं करना चाह रहा है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details