दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में कई जगहों पर आईटी की छापेमारी - अनअकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की शिकायत

चुनावी राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार को आयकर विभाग की ओर से कई जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान बरामदगी को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है.

IT Raids at many places in Hyderabad
हैदराबाद में कई जगहों पर आईटी की छापेमारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 10:57 AM IST

हैदराबाद:आयकर विभाग के अधिकारी ने आज सुबह शहर के विभिन्न इलाकों में कई ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये के इनकम टैक्स में हेरा-फेरी और अनअकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान बरामदगी की जानकारी नहीं मिल पाई है.

जानकारी के अनुसार हैदराबाद में कई जगहों पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान कार्यालय परिसरों और आवासों की तलाशी ली. आईटी अधिकारी 10 टीमों में बंटकर तलाशी ली. बताया जा रहा है कि यह तलाशी फार्मा कंपनी के निदेशकों के दफ्तरों और आवासों पर की ली गई. आरसीपुरम के नागुलपल्ली और अमीनपुर के पटेलगुड़ा में यह कार्रवाई की गई. आईटी अधिकारियों ने गाचीबोवली में एक घर पर भी छापा मारा. अधिकारियों ने तमाम कागजों और जरुरी दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की.

ये भी पढ़ें- Gold Smuggling : सोने की तस्करी का केंद्र बन रहा हैदराबाद, तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खेप पकड़ी गई

बताया जा रहा है कि चुनावी राज्य में दवाओं की खरीद-बिक्री में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. लेन-देन बगैर खाता-बही का किया जा रहा था. इस हेरा-फेर को लेकर शिकायत मिली. मामला गंभीर पाए जाने के बाद इनकम टैक्स अधिकारियों ने कार्रवाई की. बता दें कि तेलंगाना में इस महीने के आखिर में विधानसभा चुनाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details