हैदराबाद:आयकर विभाग के अधिकारी ने आज सुबह शहर के विभिन्न इलाकों में कई ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये के इनकम टैक्स में हेरा-फेरी और अनअकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान बरामदगी की जानकारी नहीं मिल पाई है.
जानकारी के अनुसार हैदराबाद में कई जगहों पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान कार्यालय परिसरों और आवासों की तलाशी ली. आईटी अधिकारी 10 टीमों में बंटकर तलाशी ली. बताया जा रहा है कि यह तलाशी फार्मा कंपनी के निदेशकों के दफ्तरों और आवासों पर की ली गई. आरसीपुरम के नागुलपल्ली और अमीनपुर के पटेलगुड़ा में यह कार्रवाई की गई. आईटी अधिकारियों ने गाचीबोवली में एक घर पर भी छापा मारा. अधिकारियों ने तमाम कागजों और जरुरी दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की.