मैसूरु: चुनावी राज्य कर्नाटक में आयकर विभाग इन दिनों बहुत सक्रिय है. विभाग ने मैसूरु में एक कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि कारोबारी पुत्तूर विधानसभा क्षेत्र के एक उम्मीदवार का भाई है. विभाग की ओर से सोमवार शाम को ही उसके ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई. नोटों को शातिर तरीके से छिपाकर रखा गया था. आयकर विभाग इस पूरे मामले की जांट में जुटी है.
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने सोमवार शाम को मैसूर में सुब्रमण्य राय के ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान पूरे घर की तलाशी ली गई. काफी छानबीन के बाद उसके घर के सामने सजावटी समानों के अंदर फलों के बक्सों की जांच की गई जहां से रुपये बरामद किए गए. बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये जब्त किए गए. जांच अधिकारियों ने इस मामले में मंगलवार और बुधवार को भी रुपये और दस्तावेजों की जांच की. इस छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.