मुंबई :आयकर विभाग ने बुधवार को अनुराग कश्यप समेत कुछ फिल्मकारों से संबंधित परिसरों और अभिनेत्री तापसी पन्नू के परिसरों पर छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स अनुराग कश्यप ने शुरू किया था, जिसे अब बंद कर दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई तथा पुणे में 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए. सेलिब्रिटी ऐंड टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के कुछ अधिकारियों के यहां भी छापे मारे गए हैं.
अनुराग कश्यप का लैपटॉप किया जब्त
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के घर से आयकर विभाग के कर्मचारी करीब 11 घण्टे की कड़ी जांच के बाद अनुराग कश्यप का लैपटॉप व बैंक से संबंधित दस्तावेज लेकर शाम 5 बजे बाहर निकल गए.
11 घंटे की पूछताछ में कई अहम दस्तावेज की जांच की गई है.
वही अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर और दफ्तर 'श्री' पर कार्यवाई अभी तक चल रही है. आयकर विभाग को तापसी पन्नू के घर से कई अहम दस्तावेज में मिले है जिसके आधार पर उनके श्री नामक दफ्तर पर कार्यवाई चल रही है.