दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IT Raid: हैदराबाद में बीआरएस नेताओं के घर आयकर विभाग का छापा, कई दस्तावेज किए जब्त - Income Tax Department

तेलंगाना के हैदराबाद में बुधवार को आयकर विभाग की गहमा-गहमी नजर आई. विभाग ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कुछ सांसद और विधायकों के आवास और उनके कार्यालयों पर छापेमारी की है. उनके घरों से कई तरह के दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

IT raids at the houses of BARS leaders
बाआरएस नेताओं के घर आईटी का छापा

By

Published : Jun 14, 2023, 4:36 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही हैं. जहां एक ओर हाल ही में हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अचानक छापेमारी कर कार्रवाई की थी, वहीं अब बुधवार सुबह से ही आयकर के अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि आयकर अधिकारियों ने खासतौर पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसदों और विधायकों को निशाना बनाया है.

इसी क्रम में आयकर विभाग शहर में विधायकों की रियल एस्टेट कंपनियों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रहा है. तेलंगाना में बुधवार सुबह से ही आईटी (आयकर) विभाग के अधिकारियों का छापेमारी अभियान जारी है. आईटी की करीब 50 टीमें सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर रही हैं.

हैदराबाद में, आईटी अधिकारी बीआरएस के मेडक सांसद कोटा प्रभाकर रेड्डी, पार्टी के विधायक मर्री जनार्दन रेड्डी (नागरकुर्नूल) और पायला शेखर रेड्डी (भुवनगिरी) के घरों की तलाशी ले रहे हैं. आयकर विभाग के अधिकारी मैरी जनार्दन रेड्डी के जुबली हिल्स रोड नंबर 36 स्थित घर गए और निरीक्षण किया.

जनार्दन रेड्डी के कुकटपल्ली स्थित जेसी ब्रदर्स शॉपिंग मॉल में तलाशी ली जा रही है. साथ ही, कोथपेटा में शेखर रेड्डी के आवास का निरीक्षण करने वाले आईटी अधिकारी कर भुगतान से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. दूसरी ओर शहर की विभिन्न रियल एस्टेट कंपनियों के कार्यालयों और शॉपिंग मॉल में छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details