हैदराबाद: तेलंगाना में एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही हैं. जहां एक ओर हाल ही में हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अचानक छापेमारी कर कार्रवाई की थी, वहीं अब बुधवार सुबह से ही आयकर के अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि आयकर अधिकारियों ने खासतौर पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसदों और विधायकों को निशाना बनाया है.
इसी क्रम में आयकर विभाग शहर में विधायकों की रियल एस्टेट कंपनियों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रहा है. तेलंगाना में बुधवार सुबह से ही आईटी (आयकर) विभाग के अधिकारियों का छापेमारी अभियान जारी है. आईटी की करीब 50 टीमें सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर रही हैं.