आगरा :यूपी की ताजनगरी आगरा मेंशू एक्सपोर्टर के ठिकानों पर शुक्रवार को चौथे दिन भी आयकर विभाग की टीमों (IT Team) की कार्रवाई जारी रही. आयकर विभाग की टीमों ने दो शू एक्सपोर्टर के यहां कार्रवाई करके लौट गई हैं. जबकि दो शू एक्सपोर्ट के यहां पर अभी कार्रवाई चल रही है.
आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को गुरूग्राम से अखिलेश यादव के करीबी मनु अलघ को लेकर उनके लाजपत कुंज स्थित आवास आई. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक शू एक्सपोर्टर्स ने अब तक 29 करोड़ रुपये (अघोषित आय) सरेंडर किए हैं. सरेंडर की गई रकम अभी और बढ़ेगी. विभाग को चार शू एक्सपोर्टर के यहां से रियल एक्टेट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के दस्तावेज मिले हैं.
दो शू एक्सपोर्टर्स के यहां से लौटी टीम
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीमें दिल्ली से आगरा आईं थीं. आयकर विभाग की टीमों ने आगरा में ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन समेत 12 स्थानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद आयकर विभाग की टीमें शू एक्सपोर्टर रूबी सहगल के विभव नगर आवास पर पहुंची थी. तभी से जिले में चार शूज एक्सपोर्टर के आवास, कार्यालय और फैक्ट्रियां समेत 12 स्थानों पर कार्रवाई चल रही है.
आयकर विभाग की टीमों का पूरा फोकस मनु अलघ पर है, क्योंकि वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नजदीकी हैं. शुक्रवार देर शाम शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा और शू एक्सपोर्टर मनु अलघ के घर से आयकर विभाग की टीमें चली गईं. जबकि शू एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा और रूबी सहगल के यहां पर आयकर विभाग की टीमें डेरा डाले हुए हैं. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, देर रात तक यहां पर भी कार्रवाई पूरी हो सकती है.
बैंक लॉकर भी खंगाले, मिले अहम दस्तावेज