चेन्नई :तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग लगातार छापेमार कार्रवाई कर रहा है. कोयंबटूर के 50 से ज्यादा अधिकारियों ने शुक्रवार को भी डीएमके के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार ईवी वेलु के ठिकानों पर छापेमारी की.
बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को ई वी वेलु से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे थे. द्रमुक ने छापेमारी को 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' तथा सत्ता का 'दुरुपयोग' करार देते हुए इसकी निंदा की और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक तथा उसके गठबंधन साझेदार भाजपा को इसके लिये जिम्मेदार बताया.
सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध कर चोरी के मामले में छापेमारी हुई है. राज्य के विपक्षी दल द्रमुक के एक प्रमुख नेता वेलु के कई ठिकानों पर छापे मारे गये हैं. वेलु का संबंध तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई जिले से है.
द्रमुक के महासचिव दुरईमुरुगन ने कहा था कि आयकर अधिकारियों ने तिरुवन्नमलुई में वेलु के आवास तथा उसने संबंधित अन्य ठिकानों पर छापे मारे हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के स्टालिन के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले दुरईमुरुगन ने मीडिया को बताया था कि द्रमुक इस छापेमारी को राजनीतिक रूप से प्रेरित मानती है.