नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बीती 17 नवंबर को पटना, भागलपुर, डेहरी, लखनऊ और दिल्ली में सोने और हीरे के आभूषण और रियल एस्टेट का कारोबार करने वाले कुछ समूहों से संबंधित 30 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की थी. वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने आय की चोरी के सबूत बरामद किए हैं.
आयकर विभाग ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी और आभूषण किए जब्त - आयकर विभाग की छापेमारी
वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 17 नवंबर को आयकर विभाग ने पटना, भागलपुर, डेहरी, लखनऊ और दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान विभाग ने 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता लगाया है.
आयकर विभाग
पढ़ें:श्रद्धा हत्याकांड : साकेत कोर्ट ने आफताब अमीन की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ाई
वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि तलाशी अभियान के दौरान, बेहिसाब नकदी और 5 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त किए गए. इसके अलावा कुल 14 बैंक लॉकरों को सीज किया गया. इस छापेमारी में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता चला है.
Last Updated : Nov 22, 2022, 3:07 PM IST