दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : अकाली विधायक के घर आईटी विभाग की छापेमारी, रियल एस्टेट कारोबारियों में हड़कंप - मनप्रीत अयाली

पंजाब के दाखा विधानसभा सीट से अकाली विधायक मनप्रीत अयाली के घर आयकर विभाग की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही. एक ओर विधायक मनप्रीत एस अयाली ने दावा किया कि छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला. वहीं आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो यह छापेमारी गुरूवार को भी जारी रह सकती है.

IT
IT

By

Published : Nov 18, 2021, 1:41 AM IST

लुधियाना :पंजाब के दाखा विधानसभा सीट से अकाली विधायक मनप्रीत अयाली के घर आयकर विभाग की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही. हालांकि आयकर विभाग यह नहीं बता रहा है कि उन्हें सर्च के दौरान क्या मिला है. जबकि विधायक दावा कर रहे हैं कि सर्च के दौरान विभाग को कुछ भी गलत नहीं मिला है.

लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल के दाखा विधायक मनप्रीत एस अयाली ने एजेंसी को बताया कि आईटी विभाग ने मेरे घर, कार्यालयों और अन्य स्थानों पर छापेमारी की है. छापे में कुछ भी नहीं मिला है क्योंकि हमारे परिवार का पूरा व्यवसाय वैध है. हमारा व्यापार सभी नियमों और विनियमों का पालन करके पारदर्शी तरीके से चलाया जा रहा है.

कौन हैं मनप्रीत सिंह अयाली

मनप्रीत एस अयाली, शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल के करीबी हैं. मनप्रीत सिंह अयाली 2012 विधानसभा चुनाव में पहली बार शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर लुधियाना की दाखा विधानसभा सीट से विधायक बने. वे 2014 लोकसभा चुनाव में अकाली दल से लुधियाना से चुनाव लड़े लेकिन हार गए.

यह भी पढ़ें-'हिंदू' धर्म का व 'हिंदुत्व' राजनीति का विचार है, दोनों को आपस में जोड़ना गलत : शशि थरूर

रियल एस्टेट से जुड़ा मामला

सूत्रों की मानें तो यह मामला रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा है. जिसकी वजह से प्रापर्टी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने एक अर्जी नवीस का कंप्यूटर अपने कब्जे में ले लिया है. आईटी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं क्योंकि विधायक के रियल एस्टेट से संबंधित सभी कारोबार के दस्तावेज इसी से जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details