भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शूटिंग विश्व कप का भव्य उद्घाटन हुआ. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खेल आयोजन का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए आपका धन्यवाद लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप भी मध्यप्रदेश को मिले तो ज्यादा बेहतर है. वर्ल्ड कप का आयोजन मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल में हो रहा है. इस विश्व कप में 30 देशों के करीब 200 से अधिक निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं. भाग लेने वाले प्रमुख नामों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जीन क्विकमपोइक्स, इवेंट में रियो ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल विश्व चैंपियन यूएसए की एलिसन मैरी वीज जैसे अन्य शामिल होंगे.
22 मार्च से शुरू होंगी प्रतियोगिता:पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता होगी. जिसमें भारत के 22-निशानेबाज और चीन के 37 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल भी एक्शन में दिखाई देंगे. साथ ही 2 मौजूदा एयर पिस्टल विश्व चैंपियन, चीन के लियू जिनयाओ और लू काइमन भी एक्शन में दिखाई देंगे. भारत के अलावा यूएसए, चीन, जर्मनी, डेनमार्क, मालदीव, मैक्सिको, चीनी ताइपे, रोमानिया, डेनमार्क और सऊदी अरब जैसे देशों से खिलाड़ी आए हुए हैं.
सीएम ने कहा घूमें भोपाल: कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए फाइनल हाल का वर्चुअली उद्घाटन किया. प्रस्तावित नए स्पोर्ट कांपेलेक्स का भी वर्चुअल भूमि पूजन किया. शिवराज ने कहा कि भोपाल को स्पोर्ट्स का हब बनाएंगे. निशानेबाजी में मध्यप्रदेश ही नही हम देश को नंबर 1 बनाएंगे. मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट है हमारे भोपाल में तो आसपास ही शेर दहाड़ते हैं. सीखिए, देखिए और खेलिए और आगे बढ़िए. मध्य प्रदेश के आसपास हेरिटेज की जगह भी है, वहां भी आप लोग देख कर आइए इसकी व्यवस्था हम कर देंगे. भोपाल के तालाब को देखिए, वनविहार भी जाकर देखिए. शिवराज सिंह चौहान ने अपना भाषण हिंदी में दिया और विदेशों से आए लोगों ने हेडफोन के माध्यम से ट्रांसलेट होते हुए इसको सुना.