दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Junior World Championships: मनु, नाम्या और रिदम की तिकड़ी ने जीते Gold Medal

मनु भाकर, नाम्या कपूर और रिदम सांगवान की जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका की टीम को 16-4 से हराकर चैंपियन बनी. फ्रांस ने यूक्रेन को 17-7 से मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया.

By

Published : Oct 7, 2021, 9:33 AM IST

Junior World Championships  Manu Bhaker  Rhythm Sangwan  Naamya Kapoor  ISSF  Shooting  sports news  latest updates
Junior World Championships

लीमा (पेरू):मनु भाकर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा स्वर्ण पदक जीता. मनु, नाम्या कपूर और रिदम सांगवान की तिकड़ी फाइनल में अमेरिका की टीम को 16-4 से हराकर चैंपियन बनी.

फ्रांस ने यूक्रेन को 17-7 से मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया. भारतीय टीम अब तक स्पर्धा में 17 (9 स्वर्ण, 6 रजत, 3 कांस्य) पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: जानें Points Table में कहां है कौन सी टीम

आदर्श सिंह ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन्स इवेंट में भी रजत पदक जीता. इससे पहले, 14 साल की नाम्या कपूर ने हमवतन मनु भाकर सहित क्षेत्र को चौंका दिया, जिन्होंने लीमा की लास पालमास शूटिंग रेंज में जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल विश्व चैंपियन का ताज पहनाया.

यह भी पढ़ें:IPL: आज KKR को हर हाल में जीत चाहिए, RR के पास खोने को कुछ भी नहीं

ओलंपियन ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने तब जूनियर पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक जीता था और मौजूदा आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप के छठे दिन सूचीबद्ध दो पदक स्पर्धाओं में भारत के लिए क्लीन स्वीप किया था. भारत के पास अब चल रहे टूर्नामेंट में 19 पदक हैं.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details