संयुक्त राष्ट्र : कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में केंद्र और राज्य सरकारों को सहायता देने और देश में सतत विकास परियोजनाओं में अपने भूस्थानिक उपकरणों के जरिए मदद देने के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रयासों की चर्चा संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक रिपोर्ट में की है.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सतत विकास के भूस्थानिक चलन 2020 में भुवन पोर्टल के योगदान का हवाला दिया गया. भुवन एक राष्ट्रीय भू पोर्टल है और इसका विकास इसरो ने किया है. इसमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए भू प्रेक्षण आंकड़े, सेवाएं और विश्लेषण के लिए जरूरी चीजें मुहैया कराई जाती हैं.
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में केंद्र और राज्य की सरकारों ने कोविड-19 महामारी रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसरो ने इसमें अपने भूस्थानिक साधन मुहैया कराए हैं, खासतौर पर भुवन पोर्टल - यह भारत का भू स्थानिक प्लेटफॉर्म है.