तिरुवनंतपुरम :केरल हाई कोर्ट के 'नोक्कू-कूली' (Nokku-Kooli) की प्रथा खत्म करने के सख्त निर्देश के कुछ ही दिनों बाद, रविवार को मजदूरों ने इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के एक ट्रक को कथित तौर पर मजदूरी की मांग करते हुए रोक दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें इसरो से शिकायत मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और श्रमिकों को तिरुवनंतपुरम के थुंबा में स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) सुविधा में ट्रक के प्रवेश करने से रोकते हुए पाया.
थुंबा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मामला सुलझा लिया गया और आयुक्त समेत पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मजदूर वहां से चले गए.
'नोक्कू-कूली' का शाब्दिक अर्थ है 'मजदूरी हासिल करना'. यह एक ऐसी प्रथा है, जिसके तहत संगठित श्रमिक संघों द्वारा जबरन वसूली की जाती है.