दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इसरो 14 फरवरी को पीएसएलवी सी52 के प्रक्षेपण के साथ शुरू करेगा इस साल का अभियान

इसरो का 2022 का पहला अभियान 14 फरवरी को शुरू होगा. इसमें पीएसएलवी-सी52 द्वारा पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में स्थापित किया जाएगा.

indian space research organisation
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)

By

Published : Feb 10, 2022, 6:55 AM IST

बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का 2022 का पहला अभियान 14 फरवरी को शुरू होगा और पीएसएलवी-सी52 द्वारा पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में स्थापित किया जाएगा. बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय की ओर से कहा गया कि सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम 'लांच पैड' से सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी सी52) को रवाना किया जाएगा.

इसरो ने कहा कि पीएसएलवी सी52 को 1,710 किलोग्राम वजनी ईओएस-04 उपग्रह को 529 किलोमीटर की सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करने के लिए बनाया गया है. पीएसएलवी सी52 अभियान में दो और छोटे उपग्रहों को स्थापित किया जाएगा. ईओएस-04 एक रडार इमेजिंग उपग्रह है जो हर मौसम में कृषि, वनस्पति, मृदा में नमी और अन्य चीजों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण चित्र भेजेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details