नई दिल्ली :पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऑक्सीजन की किल्लत के कारण मरीजों की सांसे उखड़ रही हैं. ऐसे में इसरों भी आगे आकर विभिन्न राज्यों को तरल ऑक्सीजन की सप्लाई करने में जुट गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है. बता दें कि अब इसरो गुजरात और केरल को मेडिकल ऑक्सीजन की मदद पहुंचा रहा है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आंध्र प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की मदद पहुंचा रहा है. इसरो नेल्लोर (Nellore) जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है. वहीं, इसरो कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत देश भर में अपने केंद्रों से भी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है. जीएसएलवी रॉकेट प्रक्षेपण में क्रायोजेनिक इंजन के लिए ऑक्सीडाइज़र के रूप में तरल ऑक्सीजन (LAX) का उपयोग किया जाता है.