दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इसरो के वैज्ञानिक अनिल कुमार बने इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन के उपाध्यक्ष - AK Anil Kumar appointed as Vice President of IAF

इसरो (ISRO) के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए.के. अनिल कुमार को इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन (आईएएफ) (International Astronautical Federation) का उपाध्यक्ष चुना गया है. अनिल कुमार मौजूदा समय में इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क में एसोसिएट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

वरिष्ठ वैज्ञानिक ए.के. अनिल कुमार
वरिष्ठ वैज्ञानिक ए.के. अनिल कुमार

By

Published : Sep 29, 2022, 2:29 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए.के. अनिल कुमार को 'इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन' (आईएएफ) (International Astronautical Federation) का उपाध्यक्ष चुना गया है. इस बात की जानकारी इसरो ने दी है. अनिल कुमार वर्तमान में यहां इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) में एसोसिएट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

साल 1951 में स्थापित आईएएफ (IAF) 72 देशों में 433 सदस्यों के साथ दुनिया की अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहा कि आईएएफ शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकास को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करता है और अंतरिक्ष से संबंधित वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी के प्रसार का समर्थन करता है.

पढ़ें:टर्मिनल चरण में 'डेटा लॉस' का शिकार हुआ एसएसएलवी : इसरो

इसरो (ISRO) के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि ‘अनिल कुमार का चुनाव इसरो के अंतरिक्ष प्रयासों की मान्यता है, जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करता है.’ बता दें कि इसी माह की बीती 25 तारीख को कट्टनकुलाथुर में एसआरएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के 18वें दीक्षांत समारोह में इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने संबोधन दिया था. उन्होंने कहा था कि वह अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्टार्टअप्स को लाकर और उनका इस्तेमाल महान अनुप्रयोगों के जरिए रॉकेट और उपग्रहों को विकसित करने में कर इस क्षेत्र में एक महान परिवर्तन देख रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि पूरी दुनिया भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक स्थान के रूप में देख रही है और यह देखना अद्भुत है कि भारत में विशेष रूप से अंतरिक्ष क्षेत्र में स्टार्टअप के अनुकूल माहौल तैयार हो रहा है. एस. सोमनाथ को विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इस अवसर पर डॉक्टरेट ऑफ साइंस (मानद कारण) की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details