तिरुनेलवेली: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो वैज्ञानिक गगनयान अंतरिक्ष कार्यक्रम में पूरी तरह से जुट गए हैं और इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. इसी उद्देश्य से नेल्लाई में हुआ इंजन परीक्षण सफल रहा है. महेंद्रगिरि अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र तिरुनेलवेली जिले के पनागुड़ी के पास स्थित है.
इस अंतरिक्ष केंद्र में इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए गगनयान कार्यक्रम के तहत भेजे जाने वाले सैटेलाइट में इस्तेमाल होने वाले क्रायोजेनिक इंजन का निर्माण और परीक्षण कई चरणों में किया जा रहा है. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो गगनयान प्रोजेक्ट के तहत एक रॉकेट से तीन इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रहा है.
वे ऐसे शोध में शामिल होने जा रहे हैं, जो इंसानों को धरती से करीब 400 किमी दूर अंतरिक्ष की यात्रा कराएगा. शोध के बाद तीनों लोगों को सुरक्षित धरती पर वापस लाने के लिए इसरो सक्रियता से काम कर रहा है. पूर्वावलोकन के तौर पर इसरो गगनयान परियोजना के तहत मानवरहित रॉकेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.