दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 51 का सफल प्रक्षेपण, इसरो ने रचा इतिहास - satellites onboard PSLV C51

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 51 का प्रक्षेपण किया है. इसमें ब्राजील के भी कई उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया है. इस मौके पर इसरो प्रमुख के सिवन ने कहा कि एनएसआईएल का यह पहला वाणिज्यिक मिशन है. मौके पर मौजूद ब्राजील के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि भारत और ब्राजील भविष्य में इसी तरह एक साथ काम करते रहेंगे. इस सफलता पर पीएम मोदी ने न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड’और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी. उन्होंने इसे देश में अंतरिक्ष के क्षेत्र में सुधारों के नये युग की शुरुआत बताया.

श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 51 का सफल प्रक्षेपण
श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 51 का सफल प्रक्षेपण

By

Published : Feb 28, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 4:15 PM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसरो पीएसएलवी-सी 51 का प्रक्षेपण कर इतिहास रच दिया है. इसरो ने करीब 25 घंटे पहले इसका काउंटडाउन शुरू किया था. पीएसएलवी-सी 51 कई मायनों में ऐतिहासिक प्रक्षेपण है. सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो प्रमुख के सिवन ने कहा कि ब्राजील के द्वारा डिजाइन और इंटीग्रेटेड पहले उपग्रह का सफल प्रक्षेपण करने पर इसरो गौरवान्वित और सम्मानित है. उन्होंने ब्राजील की टीम को मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 51 का सफल प्रक्षेपण

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम समर्पित वाणिज्यिक मिशन पीएसएलवी-सी 51/अमेजोनिया-1 की सफलता पर न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड’और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी. उन्होंने इसे देश में अंतरिक्ष के क्षेत्र में सुधारों के नये युग की शुरुआत बताया. प्रधानमंत्री ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को भी इसके लिए बधाई दी और कहा कि यह दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग की दिशा में एक ऐतिहासिक क्षण है.

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनसिल) और इसरो को प्रथम समर्पित वाणिज्यिक मिशन पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान) सी-51 के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई. यह देश में अंतरिक्ष के क्षेत्र में सुधारों के एक नये युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि जिन 18 अन्य उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण हुआ है, उनमें चार उपग्रह इसरो के भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र के हैं, जो देश के युवाओं के नवोन्मेष और जोश को प्रदर्शित करते हैं.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पीएसएलवी-सी51 द्वारा ब्राजील के अमेजोनिया-1 के सफल प्रक्षेपण पर राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को बधाई। यह अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे सहयोग के क्षेत्र में ऐतिहासिक क्षण है. मैं ब्राजील के वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं.

इसरो ने एक बयान में कहा कि पीएसएलवी-सी51 ने 18 अन्य उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया है.

सिवन ने कहा कि उपग्रह बेहतर ढंग से काम कर रहा है. उन्होंने उपग्रह के भविष्य को लेकर भी शुभकामनाएं दीं.

श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी 51 का सफल प्रक्षेपण, ब्राजील के मंत्री भी रहे मौजूद

इस मौके पर ब्राजील के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एमसी पोंटेस (Pontes) ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ब्राजील इस उपग्रह पर लंबे समय से काम कर रहा था. उन्होंने इसरो वैज्ञानिकों और ब्राजील की टीम की कड़ी मेहनत की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज का दिन ब्राजील की उपग्रह इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत का है. उन्होंने कहा कि इसरो के साथ ब्राजील आगे भी काम करता रहेगा.

पूर्व एस्ट्रॉनॉट रह चुके पोंटेस ने कहा कि भारत और ब्राजील वर्तमान में जो भी कर रहे हैं, इस कड़ी में आज की सफलता दोनों देशों की साझेदारी को और मजबूत करेगा. उन्होंने राष्ट्रपति बोलसोनारो की ओर से कहा कि भारत और ब्राजील एक साथ काम करेंगे और भविष्य में भी सफलता हासिल करते रहेंगे.

इससे पहले शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने बताया कि पीएसएलवी-सी51 पीएसएलवी का 53वां मिशन है. इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे.

पीएसएलवी-सी 51 के प्रक्षेपण के मौके पर ब्राजील के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री

पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) सी51/अमेजोनिया-1 इसरो की वाणिज्य इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है.

यह भी पढ़ें:पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू, कल होगा लॉन्च

अमेजोनिया-1 के बारे में बयान में बताया गया है कि यह उपग्रह अमेज़न क्षेत्र में वनों की कटाई की निगरानी और ब्राजील के क्षेत्र में विविध कृषि के विश्लेषण के लिए उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ संवेदी आंकड़े मुहैया कराएगा तथा मौजूदा ढांचे को और मजबूत बनाएगा.

इसरो प्रमुख के सिवन ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्री कालहस्ती मंदिर ने पूजा अर्चना की थी. दर्शन के बाद मंदिर की तरफ से उन्हें प्रसाद भेंट किया गया. भगवान शिव के दर्शन करने के बाद इसरो चेयरमैन ने कहा कि वह 28 फरवरी को PSLV-C51 रॉकेट के लॉन्च के लिए भगवान शिव और देवी का आशीर्वाद लेने आए थे.

यह भी पढ़ें:PSLV-C51 लॉन्च से पहले इसरो प्रमुख ने श्रीकालहस्ती मंदिर में की पूजा

Last Updated : Feb 28, 2021, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details